अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सख्त दिखे एसएसपी
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन जनपद की कोतवाली बाजपुर में आयोजित हुई। गोष्ठी में एसएसपी ने बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/फड-फेरी वालों/ई-रिक्शा चालकों एवं बांग्लादेशी रोहंगिया का सत्यापन अभियान जारी रखने के दिए निर्देश। चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशीलता कम करने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई, गुण्डा अधिनियम, मुचलका पाबंद करायें। चुनाव से पूर्व थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर्स का सत्यापन तथा थाने में परेड करायी जाए। एनबीडब्ल्यू का शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित किया जाये। एसएसपी ने लाइसेंसी शस्त्रों का निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत शत-प्रतिशत जमा कराए जाएं। इसके साथ ही एसएसपी ने काशीपुर एसपी,सीओ समस्त थाना प्रभारी को रात्रि में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त ,पिकेट सांयकालीन चेकिंग करने और स्वयं थानाध्यक्षों को क्षेत्र में रहने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ एसएसपी ने बताया कि ऐसे अपराधी जो जेल से बाहर आये हैं और हार्डकोर क्रिमिनल हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जाये।
कोतवाली,थाना,चौकी,पुलिस लाइन्स/यातायात कार्यालय में खडे लावारिस, मालमुकदमाती एवं अन्य चालान संबंधी वाहनों का निस्तारण समय से करें। ऐसे व्यक्ति जिन्हें वास्तव में जानमाल का खतरा है या गार्द या अन्य संस्थाओं में सुरक्षा के कार्य में लगे हैं और उनको शस्त्र जमा करने से छूट लेनी है तो ऐसे व्यक्तियों से संबंधित विधिक कार्रवाई समय से किया जाना सुनिश्चित करें। गोष्ठी में एसएसपी ने बताया कि थाना स्तर पर भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जाये, अफवाहों का स्वयं एवं डिजिटल वॉलेंटियर्स के माध्यम से खण्डन किया जाये तथा कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने से पूर्व ही निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। एसएसपी ने मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली नशीली दवाओं, नशीले इंजेक्शन पर भी थाना प्रभारी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी ने इन बिंदुओं पर भी दिए निर्देश——
वर्तमान में प्रचलित एनडीपीएस से संबंधित, माल मुकदमाती एवं मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा सडक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण से संबंधित के अभियानों में अपेक्षाकृत कार्यवाही अपेक्षाकृत कम है। अभियानों में अपेक्षाकृत विशेष रूचि नहीं ली जा रही है उक्त संबंध में एसएसपी ने अधीनस्थों पर नाराजगी व्यक्त की गई।
अपराध गोष्ठी के दौरान माह दिसंबर में उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों को एसएसपी ने सम्मानित किया।
सभी पुलिस कर्मी अपना एसीआर समय रहते भरना सुनिश्चित करें।
एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं चाहे वीवीआईपी ड्यूटी हो या दैनिक कार्य की ड्यूटी ,प्रत्येक दशा में पुलिस कर्मी स्वच्छ और साफ सुथरी वर्दी मानक के अनुसार धारण करेंगे।



