पुलिस ने शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा
रूद्रपुर। काम की तलाश में अल्मोड़ा से रूद्रपुर आये एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक रात को खाना खाकर सोया और उसके बाद नहीं उठा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी भेजा है। पुलिस के मुताबिक नौगांव जैती अल्मोड़ा निवासी 49 वर्षीय त्रिलोक सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह मंगलवार को काम की तलाश में सिडकुल आया था। काम नहीं मिलने पर उसने सिडकुल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अपने परिचित चंदन सिंह से संपर्क किया और काम मिलने तक कमरे में आसरा मांगा। शाम को त्रिलोक सिंह चंदन सिंह के कमरे में चला गया। रात को वह खाना खाकर सो गया। सुबह चंदन ड्यूटी के लिए निकला तो त्रिलोक कमरे में ही सो रहा था, बाद में परिजनों ने उसे उठाया तो वह उठा नहीं। इस पर परिजनों ने चंदन को सूचित किया। त्रिलोक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल पुलिस चौकी से एसआई मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मृतक के पास बैग में उसका आधार कार्ड,पेन कार्ड मिला। तब उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मोबाइल में लाक लगा है।