पुलिस ने जाम लगाने की कोशिश करने वालों को भी चिंहित की कार्रवाई शुरू की
रूद्रपुर। यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे पुलिस कर्मी ने एक ई रिक्शा चालक को टोका तो वह अभद्रता पर उतारू हो गया। यही नहीं सरेआम ई रिक्शा चालक पुलिस कर्मी को धमकी देने लगा। धमकी से पुलिस कर्मी दहशत में है उसने मामले तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पुलिस कर्मी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यातायात पुलिस में क्रेन ऑपरेटर के पद पर तैनात कांस्टेबल योगेश चन्द्र ने थाना ट्रांजिट कैंप में दी तहरीर दी। तहरीर में बताया कि बीते दिनों वह डीडी चौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रहा था। इसी दौरान महाराजा पैलेस के पास पहुँचा तो देखा कि कुछ ई रिक्शा चालक व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। टुक टुक संख्या यूके 06ईआर8357 के चालक संजू कुमार उर्फ रघु शूटर को जब टोका तो वह अभद्रता करने लगा। मौके पर अन्य पुलिस कर्मी भी वहां आ गये। उन्होंने भी चालक को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि वह सरेआम गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगा। बताया कि अगले दिन से संजू कुमार दोबारा अलग-अलग माध्यमाें से धमकी दे रहा है। कहता है कि उसे छोडेगा नही।27 सितम्बर को जब वह किच्छा वाईपास रोड़ झील से आगे पुलिया के पास ड्यूटी कर रहा था। तभी शाम के समय संजू कुमार फिर उसे मिला और धमकाने लगा। धमकी दी कि तूने मेरे साथ अच्छा नही किया। मेरा रिकार्ड नही जानता है। मैं पहले भी एक पुलिस वाले को सबक सिखा चुका है। इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे ने बताया कि पुलिस कर्मी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।