जसपुर। किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही का नए पिराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ हो गया। शुभारंभ जसपुर विधायक आदेश चौहान की अध्यक्षता में शुरू हुआ। कार्यक्रम में जसपुर विधायक व प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की l इसके बाद उन्होंने फीता काटकर तौल कांटे को शुरू किया तथा गन्ना डालकर कन्वेयर बेल्ट को चालू किया l कार्यक्रम अध्यक्ष ने बताया कि आज पिराई सत्र का शुभारंभ किया गया है तथा कल से विधिवत तौल शुरू हो जाएगा। इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक जसपुर डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल,नवनियुक्त प्रधान प्रबंधक चीनी मिल चंद्र सिंह इमलाल, जनप्रतिनिधिगण,चीनी मिल कर्मचारी, किसान समेत अन्य मौजूद रहे।
