आबकारी विभाग का चला अभियान, शराब माफियाओं में हड़कंप
रुद्रपुर। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने आधा दर्जन से अधिक भट्टी तोड़ी और हजारों लीटर लाहन नष्ट की। आबकारी विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-2 खटीमा व जिला प्रवर्तन दल के संयुक्त टीम ने कई जगहों पर नदी के पास चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। टीम ने अवैध शराब की 6 भट्टियों तोड़ा। हजारों लीटर लहन नष्ट की। टीम ने मौके से 200 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, उप आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार व जगदीश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज व दीपक कुमार दुबे, आबकारी सिपाही राखी आर्य, दीपक चन्द्र व पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
डीएम के निर्देश ओवररेटिंग को चलाएं संघन चैकिंग अभियान
रुद्रपुर। जिलाधिकारी आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह ओवररेटिंग के सम्बन्ध में प्रत्येक दुकान से गोपनीय खरीददारी कर सघन चेकिंग करना सुनिश्चित करें। अगर किसी दुकान में ओवररेटिंग की शिकायतें मिल रही है। चैकिंग के दौरान किसी भी दुकान पर ओवररेटिंग पाई गई तो अनुज्ञापी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी।