घायल बदमाश हायर सेंटर रेफर,लूट का आरोपी
एसएसपी अपराधियों की अपराधियों को सख्त चेतावनी य जिला छोड़ कर भाग जाओ या पुलिस की गोली खाने को तैयार रहो
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जनपद के थाना जसपुर क्षेत्र में पुलिस और लूट के आरोपी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। देर रात कोतवाली जसपुर क्षेत्र में पुलिस लूट के आरोपियों की धरपकड़ को चैकिंग कर रही। इसी बीच चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दिलशाद नाम के अपराधी के गोली लग गई। उसे हायर सेंटर को रेफर किया है। मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी के भी घायल होने की सूचना है। मौके पर एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। एसएसपी ने घायल बदमाश से पूछताछ भी की। पुलिस के मुताबिक 14/09/2024 कोतवाली जसपुर क्षेत्र में बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस और एसओजी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही। एसएसपी के मुताबिक पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।
