उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पहला मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है जहां एक होटल के कमरे में आगमगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और परिजनों के घटना की जानकारी दी। मृतक का नाम धीरज पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय बताया था। धीरज आजमगढ़ से रुद्रपुर आकर एक ट्रांसपोर्ट मे काम करता था, उसने आवास विकास के एक होटल मे कमरा लेकर फांसी लगाई है। वही दूसरा मामला काशीपुर रोड का है जहाँ अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया जिसमे शान्तिकालोनी नकुलिया सितारगंज के रहने वाले महेश पुत्र मकई की मौत हो गई। महेश पैदल सड़क पार कर रहा था उसको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा तीसरी घटना नैनीताल रोड के संजय वन के पास की है जहाँ अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर वृद्ध की मौत हुई है। मृतक का नाम दीवान पुत्र डूंगर राम निवासी- पंचायत घर हल्द्वानी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमे वृद्ध की मौत पर मौत ही गई। वृद्ध के शव की पहले पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन अब पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।