रूद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र शांतिपुरी के पास हल्द्वानी से मजदूरी कर बाईक पर सवार राज मिस्त्री ट्रक की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक शरीफनगर बरेली निवासी 35 वर्षीय विक्रम मौर्य पुत्र मुन्नालाल हल्द्वानी में राज मिस्त्री का काम करता था। बीती रात वह बाईक से घर वापस लौट रहा था। जब वह शांतिपुरी के पास पहुंचा तो पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक के अज्ञात चालक ने बाईक को टक्कर मार दी । जिससे विक्रम मौर्य बाईक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी आ गये और शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रीती, चार पुत्र व एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया हैं।