एक माह में क्षेत्र की सड़को को गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए
खटीमा। तहसील दिवस में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को तहसील सभागार खटीमा में आयोजित तहसील दिवस में दिये। जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा दैवीय आपदा में शासन से 25 करोड़ धनराशि प्राप्त हो चुकी है, 24 हजार आपदा प्रभावितों को सहायता चैक वितरित कर दिए गए है जो कोई और पात्र प्रभावित छूट गए है सर्वे जांच कर उन्हें भी सहायता चैक वितरित करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को दिए। उन्होंने एक माह में क्षेत्र की सड़को को गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए। तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, सीसी मार्ग, बिजली, पानी, जल भराव, राहत ,राशन कार्ड, आवास, पेंशन ,आर्थिक सहायता आदि से सम्बन्धित 68 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें से 27 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को आनाश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को भेजा जा रहा हैं।
सांसद प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र पांडे प्राइवेट चिकित्सालयों द्वारा आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद रोगियों को अनावश्यक परेशान करने व गिरे पेड़ को कटाने, खराब सोलर वाटर पंपों की मोटर बदलने की मांग की। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। मंजू तिवारी ने आर्थिक सहायता दिलाने , ग्राम प्रधान नदन्ना माया देवी ने 250 मीटर सीसी मार्ग, एनएच 125 बाईपास नदन्ना क्षेत्र बने ड्रेनेज में पक्की पिचिंग कराने तथा खकरा नाले में अत्यधिक पानी बहाव के कारण भूमि कटाव व किसानों की फसल नुकसान होने ने शिकायत करते हुए सिंचाई विभाग से खकरा नाले का संरक्षण कार्य कराने की मांग की गई। जिस पर डीएम ने एसडीएम को सीसी मार्ग सर्वे करने के साथ ही पीडी एनएच को ड्रेनेज की पक्की पिचिंग कार्य कराने तथा ईई सिंचाई को खकरा नाले का सर्वे कर संरक्षण कार्य प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जगत चंद्र रजवार ने आवास विकास पार्क में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत करते हुए ठीक करने को कहा। एसडीएम व ईओ को तुरंत कार्यवाही कर लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए। कीर्ति खर्कवाल ने उनकी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने एसडीएम को तुरंत मृत्यु प्रमाण बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसील दिवस में उठाई गई समस्याओं को सुन कर निस्तारण का आश्वासन दिया। डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा 19 आधार कार्ड बनाये गये।
इस दौरान एडीएम अशोक जोशी एसडीएम रविन्द्र बिष्ट ,पीडी हिमांशु जोशी,ईई सिंचाई आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम बीएन चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसबी पाण्डे, एसीएमओ डॉ राजेश आर्य,प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,डीपीओ मुकुल चौधरी आदि मौजूद रहे।