युवक के अपरहण की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप, पुलिस की सक्रियता से युवक सकुशल बरामद, दो आरोपी हिरासत में
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से दिन दहाड़े कार सवार दबंग रास्ते से जबरन उठा कर में डाल कर ले जाने की सूचना ने पुलिस में हड़कंप मचा दिया। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने युवक को एक संगठन के कार्यलय से बरामद कर लिया दो आरोपी हिरासत में लिए है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जनपद रोड फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप निवासी राजू पुत्र तेज राम ने पुलिस को बताया कि वह प्रापर्टी डीलर है। रविवार शाम को वह एक ग्राहक को जेपी नगर एक फुलसुंगा में प्लाट दिखाने के लिए ले गया था। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने कहा कि प्लाट उसने खरीद लिया है। इस पर उसने युवक से कहा कि प्लाट के कोई कागज है तो उसे दिखाओ।सुनकर युवक भड़क उठा और उससे गाली गलौज कर मारपीट की। वह प्लाट स्वामी के पास गया तो युवक ने अपने साथियों काे बुला लिया और मौके पर पहुंचे युवकों ने उसे घेरकर पीटा। इसकी शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने उसे सोमवार सुबह आने की बात कहते हुए घर भेज दिया था। पीड़ित के मुताबिक सोमवार दोपहर थाने में तहरीर देने के बाद जब वह बाईक से घर को जा रहा था। आरोप है कि नारायण कालोनी के पास कार सवार सात-आठ दबंग साथ ही तीन बाईक में आए युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर हमला कर चोटिल किया। बाद में उसे जबरन कार से अगवा कर फुलसुंगा ले गए। पीड़ित के मुताबिक वहां पर भी उसकी पिटाई की गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे दबंगों की चंगुल बरामद किया। उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने उक्त लोगों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही
रुद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच के बाद घटना की जानकारी दी जाएगी। जांच के बाद अपहरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
