सूचना पर पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा
रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुंडे में लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक किच्छा के पंजाबी मोहल्ला वार्ड 16 निवासी 50 वर्षीय नरेश पाल सिंह स्व. रोशन सिंह को गुरुवार रात को किच्छा के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। शुक्रवार को सुबह नरेश नशा मुक्ति केंद्र में ही गले पकड़ा बांध कुंडे में लटका मिला। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद गार्ड ने उसे लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद गार्ड से जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना परिजन को दी। परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।