दोनों पर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और चोरी के कई मुकदमें
9 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद के घर में घुसकर 3 लोगों ने हथियारों के बल पर सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी लूटी थी
रुद्रपुर। थाना नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूछताछ की। घायल दोनों बदमाश यूपी के शातिर है। पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की रात हथियारों के बल पर एक व्यक्ति के घर में घुसकर लूटपाट की। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की। पुलिस ने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया। एसएसपी ने बताया कि देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बाईक पर सवार 2 लोग आते दिखाई दिये। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी। घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूट की घटना से संबंधित ज्वेलरी और 2 अवैध तमंचे,कई कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों नाम अली जमा पुत्र अहमद निवासी गांव बड़ो थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर और जुबेर उर्फ बबलू पुत्र अनीश निवासी सरोहा थाना फतेहगंज बरेली यूपी बताया। पूछताछ में दोनों नानकमत्ता क्षेत्र निवासी रहीस के घर में घुसकर जेवरात और नगदी लूट की घटना के अलावा सितारगंज में भी कई चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की। दोनों का अपराधिक रिकॉर्ड संबंधित थाना पुलिस से मांगा जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि फरार इनके साथियों की तलाश की जा रही है।
लूट की घटना में मेरठ निवासी एक बदमाश भी शामिल, नाम नहीं जानते दोनों अपराधी।
