तस्करों के कब्जे से 14.79 ग्राम स्मैक बरामद, मुकदमा
रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत सितारगंज कोतवाली की चौकी सिडकुल पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सितारगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएस बृजलाल के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र से स्कूटी पर सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पुष्कर टम्टा उर्फ राहुल पुत्र नंद किशोर, निवासी दमुआदूंगा, वार्ड 36, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल,रमेश सिह पुत्र पान सिह, निवासी- बिठौरिया 1 थाना- मुखानी, जनपद नैनीताल बताया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह सिडकुल क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि रमेश सिंह के कब्जे से 8.8 ग्राम और पुष्कर उर्फ राहुल टम्टा के कब्जे से 6.71 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक पन्नी में थी। दोनों से बरामद स्मैक का वजन 14.79 ग्राम है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि स्मैक किससे लेकर आए। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। टीम में चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज दीपक कौशिक,एएसआई सुरेन्द्र सिंह दानू,कपिल कुमार,राजेन्द्र गोस्वामी,सुनील चौहान,जितेन्द्र राय आदि शामिल रहे।