
रुद्रपुर। पुलिस ने जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अवैध शराब की रोकथाम को अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को बगवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रिंगवाल के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस चौकी क्षेत्र शिमला पिस्तौर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस को उस संदेश हुआ और उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम जोगेन्द्र सिंह उर्फ गन्दी पुत्र तेजा सिंह निवासी किच्छा रोड बगवाड़ा हाल शिमला पिस्तौर, थाना रुद्रपुर बताया । पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब भी बरामद की। पुलिस के मुताबिक वह कच्ची शराब सप्लाई करने जा रहा। टीम में चौकी प्रभारी के अलावा सब इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र जोशी, नबीन गिरी, ललित मोहन आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। उधर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत
बलविंदर सिंह पुत्र कश्मीरसिंह निवासी रायपुर थाना रुद्रपुर को
एक कट्टे में 50 पाउच कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता,कृष्णा टम्टा, यशपाल सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पंचायती चुनाव के दौरान शराब की सप्लाई के रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया। गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
