कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर। भूखंड़ बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने साजिश रचकर करोड़ों रूपयों की धोखाधडी कर लेने का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अभय कुमार गोयल पुत्र स्व- श्रीकृष्ण गोयल निवासी आवास विकास रूद्रपुर ने कहा है कि वह निर्माण कार्य का ठेकेदार है तथा जमीनों को ऽरीदने, बेचने का भी काम पुत्र पारस गोयल के साथ करता है। दोनों ने पार्टनर राजीव सिंघल पुत्र स्व- कृष्णा कुमार सिंघल निवासी फ्रेण्ड्स कालौनी, सिविल लाइन रामपुर सिटी,से मिलकर 27 सितम्बर 2023 को गवाह के समक्ष एक एग्रीमेन्ट स्टाम्प बनाया। जिसके अनुसार प्रथम पक्ष तजिंदर सिंह बाजवा पुत्र स्व- कुलवीर सिंह बाजवा निवासी- ग्राम टैमरा फार्म, बिलासपुर द्वारा उक्त जमीन को विक्रय करने अधिकार प्राप्त हेतु दस्तावेज दिऽाया उक्त जमीन ग्राम टैमरा, तहसील-बिलासपुर में है । उक्त जमीन के सौदे की बातचीत पवनिन्दर सिंह वासन पुत्र स्व- हरभजन सिंह निवासी माडल टाउन करनाल, हरियाणा के साथ 08-082023 को हुई। पवनिन्दर वासन ने कहा कि कुलदीप सिंह वासन उसके चाचा है परन्तु उनसे हमारा झगडा है, उनकी जमीन का पड़ोसी तजिंदर सिंह बाजवा बिकवा रहा है। जमीन को ऽरीदने में 25 प्रतिशत का पार्टनर बन जाता हूँ। वहीं पर गवाह के सामने 10 लाऽ रूपये कैश तजिंदर सिंह बाजवा एवं पवनिन्दर सिंह वासन को दिये। परन्तु विश्वास में आकर हमने कोई कागज नहीं बनाया 1 करोड़ 10 लाऽ रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन ऽरीदने की बात हुई, जिसमें पुनः 40 लाऽ रूपये नगद दिये गये 27-09-2023 को रूद्रपुर में एग्रीमेन्ट बनाया उसी दिन 1 लाऽ रूपये कैश तजिंदर सिंह बाजवा को दिये तथा 28-09-2023 को 49 लाऽ रूपये कैश देकर कुल एक करोड़ रूपये दे दिये। उसके बाद तजिंदर सिंह बाजवा के कहने पर 2 करोड़ 63 लाऽ रूपये कैश पवनिन्दर सिंह वासन को दिये। उसके बाद बचे 37 लाऽ रूपये पुनः बिट्टðू छाबड़ा ने 15-01-2024 को पवनिन्दर सिंह को दिये। दिनांक 28-02-2024 को तजिंदर सिंह बाजवा सेें बातचीत की कहा बाकी पैसे करीब 2 करोड़, 7 लाऽ रूपये करनाल पहुँचाओ। 06 मार्च 2024 को रजिस्ट्री करवा दूँगा। उसी दिन शाम को 1 करोड़ रूपये कैश बातचीत के बाद पवनिन्दर सिंह वासन को दिये। 02-03-2024 को करनाल गये जहाँ े 95 लाऽ रूपये पवनिन्दर सिंह वासन के घर जाकर उसको दिये। 03-03-2024 को तजिन्दर सिंह बाजवा ने बिट्टðू छाबड़ा को फोन करके 12 लाऽ रूपये देने को कहा और कहा कि बाकी पक्के की रकम रजिस्ट्री के दिन आप चैक या ड्राफ्रट के रूप में देना तो बिट्टðू छाबड़ा ने बचे 12 लाऽ रूपये कैश लेकर बराड़ कालौनी रूद्रपुर जाकर तजिंदर सिंह बाजवा को दिये। 09-03-2024 को रूद्रपुर में तजिंदर सिंह बाजवा ने 6 करोड़ 7 लाऽ रूपये प्राप्त करके रसीद दी । जानकारी ली तो पता चला कि उक्त जमीन तजिंदर सिंह बाजवा ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर कुल 14 रजिस्ट्रीयों एक ही दिन दिनांक 30-03-2024 को करवा दी है। अपने पैसों के लिए कई बार पवनिन्दर सिंह वासन एवं तजिंदर सिंह बाजवा से सम्पर्क करते रहे और वे टालामटोली करते रहे। तजिंदर सिंह बाजवा कहने लगा कि उसके सम्बन्ध कनाडा में ऽालिस्तानी आतंकवादियों से हैं वहीं से सारे परिवार का मर्डर करवा देगें। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।