पुलिस ने महिला की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
रूद्रपुर। मकान हथियाने के लिए दबंगों ने अपने ही परिजन के घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया । हमलें में परिजनों के गंभीर चोटें आई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पूजा राठौर पत्नी लखपत राठौर निवासी वार्ड 9 विवेक नगर, ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि 14 दिसम्बर को रात् वह घर में बच्चों संगे सो रही थी। पति दुकान में सो रहे थे। सास ससुर बगल वाले कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि तभी उसके जेठ कृष्ण पाल, देवर मदन लाल,धर्मेन्द्र पुत्र कृष्णपाल, मदन का ससुर श्यामा चरन, मदन का साला गिरीश राठौर, साडू नरेश, कृष्णपाल का साल जय सिंह, कृष्णपाल के साडू रामपाल, कृष्णपाल के साडू पप्पू, विमला पत्नी पप्पू राधा पत्नी मदन उसके घर में घुस आए और मकान की दीवार गिरा दी। ससुर नत्थू लाल के गले पर मदन राठौर ने चाकू लगाकर धमकी दी । आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे, पुत्री नीशु, बेटा प्रियांशु, ससुर नत्थू लाल, सास रामवती को घूंसो व डंडों से पीटा। जिससे सभी को गम्भीर चोटे आयी। धमकी दी यह मकान तुम छोड़कर भाग जाओ। पति लखपत सिहं सुबह घर आए तो उन्हें बताया। पति ने पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी लेकिन कोई नहीं आया। जिसके बाद उपरोक्त लोग सुबह घर के अन्दर घुस गए और लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित होने। तभी वह लोग देख लेने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।