बस में सवार यात्रियों ने जताई नाराजगी,बस में 31 यात्री सवार
रूद्रपुर। मुरादाबाद से हल्द्वानी जा रही यूपी रोडवेज बस रूद्रपुर आकर इंदिरा चौक पर खराब हो गयी। बस में सवार यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी। इस दौरान यात्रियों ने चालक परिचालक को जमकर खरी खोटी सुनाई। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद मंडल पीतलनगरी डिपो की बस बस संख्या यूपी 77 एएन 2081 मुरादाबाद से बुधवार सुबह को सवारी लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस रूद्रपुर में इंदिरा चौक पर पहुंची और बस अचानक खराब हो गई। परिचालक के मुताबिक बस में कुल 31 यात्री सवार थे। बस खराब होने पर यात्रियों को फजी उठानी पड़ी। जिस पर उन्होंने बस चालक और परिचालक को खरी खोटी सुनाई। परिचालक ने बताया कि बस में सवार 31 यात्रियों में 11 यात्री रुद्रपुर के थे और अन्य हल्द्वानी के। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर की जाएगी। बस के खराबी होने की सूचना दी गई है।