रूद्रपुर। पुलिस ने अपने मोबाईल से चाइल्ड पोर्नाेग्राफी वीडियो शेयर करने के मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड के निर्देश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मोबाईल धारक नेताजी सुभाष मार्ग रूद्रपुर निवासी महिला ने फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नाेग्राफी वीडियो शेयर की गई है। सीडी में एक व्यस्क व्यक्ति एक व्यस्क महिला के साथ स्वीमिंग पुल में अर्धनग्न अवस्था में एक नाबालिक बालक के सामने अश्लील हरकत कर रहे हैं। महिला के सोशल मीडिया पर उपरोक्त वीडियो अपलोड की है। जो कि चाईल्ड पोर्नाेग्राफी से सम्बन्धित अपराध है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।