रूद्रपुर। विवाह के बाद दहेज में फार्च्यूनर गाड़ी व बीस लाख और न देने पर ससुरालियों ने बहू का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। महिला एवं बाल हेल्प लाईन में मामला न सुलझने पर पीड़िता ने ससुरालियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। दर्ज रपट में पीड़िता का आरोप है कि उसका विवाह 30-11-2020 को नििऽल छाबड़ा पुत्र गोपी नाथ छाबड़ा निवासी ग्राम मलसा गिरधरनगर हाल पता कडू विसनहल्ली, बंगलौर के साथ हुआ था। मायके वालो नेे पति व वरपक्ष को काफी सामान व नकदी आदि उपहार के रूप में दिया था। शादी में लाखों की नगदी व सामान सहित करीब 25 तोला सोने के जेवरात आदि दिये थे। शादी के बाद वह अपने ससुराल गांव मलसा गिरधरनगर में रहने लगी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसके पति व ससुराल वालो ने दहेज का ताना देना शुरू कर दिया। आरोप है पति, ,सास श्रीमती वर्षा छाबड़ा, ससुर गोपी नाथ छाबडा व देवरचिराग छाबडा उससे दहेज में फार्चुनर गाड़ी व नकद बीस लाऽ रूपये की दहेज की मांग करने लगे। जब उनसे कहा कि कहा कि उसके माता पिता ने अपने हैसियत से ज्यादा ऽर्च शादी में किया है और अब वह इससे ज्यादा कुछ नहीं दे सकते तो उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच शुरू कर दी। कहने लगे यदि फार्चुनर कार व बीस लाऽ रूपये लाकर देगी तो ही तुझे घर में रऽेगें वर्ना तुझे इस घर से निकाल देगें। पीड़िता का कहना है पूर्व में एक बार उसका गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया। गर्भवती हुई तो पति ने जबरन गर्भपात करने की दवा पिला दी जिससे 2 माह का गर्भपात हो गया। पिता की दुकान जो मेन मार्केट रूद्रपुर में है वह देवर चिराग को देने को कहा गया। पति उसेे अपने साथ बंगलौर ले गया जहां कि वह एक कम्पनी में नौकरी करता था। वह भी बंगलौर में नौकरी करने लगी। जहां पति उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगा। 5 अगस्त 2022 को पति अपना सामान लेकरे बिना कुछ बताए उसे बंगलौर में अकेला छोडकर चला आया। कुछ दिनों बाद वह भी वापिस अपनी ससुराल आ गयी। पति व ससुराल वालो ने माह नवम्बर 2022 में उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया तथा उसके समस्त गहने, जेवर व स्त्रीधन को छीनकर रऽ लिया। इस सम्बन्ध में पंचायते हुई परन्तु ससुराल वाले बीस लाऽ रूपये व फार्चुनर गाडी की मांग पर अड़े रहे। धमकी दी कि हम तलाक कराकर नििऽल की दूसरी शादी कर देगें।