आवास विकास में एक महिला के गले से बाईक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपटी
रूद्रपुर। शहर में बाईक सवार बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। बीते दिनों आदर्श कालोनी में एक महिला के गले से सोने की चेन लूटने के मामले का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बदमाशों ने आवास विकास में ऐसी ही एक और घटना को अंजाम देते हुए महिला के गले से चेन झपट ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जगतपुरा आवास विकास में किराये का मकान लेकर रह रही वैशाली जोशी पत्नी मनोज पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत सांय लगभग 8ः20 बजे वह अपनी बहन को लेने के लिए कमरे से निकली थी। वह पैदल-पैदल रॉयल मार्ट के सामने मानस पीजी पहुंची और बहन को फोन करने लगी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बाईक पर सवार होकर आए और महिला के गले में पड़ी सोने की चेन लॉकेट सहित छीन ली। चेन की खीचातानी में कपड़े भी फट गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।