राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित होने वाले सेवानिवृत सहित पुलिस कर्मियों की सूची जारी हुई
रुद्रपुर। 31 वी वाहिनी पीएसी से सेवानिवृत दल नायक शुकु लाल पुलिस पदक व ऊधम सिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात रहे आरक्षी नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में राज्यपाल उत्तराखंड पुलिस कर्मियों को पदक अलंकरण कर सम्मानित करेंगे। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देहरादून ने चक्रधर अंथवाल ने सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची जारी की। सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक नैनीताल गिरिजा शंकर पांडे को राष्ट्रपति के पुलिस पदक, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय नंदन सिंह बिष्ट, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ कमल सिंह पंवार, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा विजय थापा, अपर पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ विजेंद्र दत्त डोभाल, सेवानिवृत उप निरीक्षक विशेष श्रेणी सतर्कता हल्द्वानी स्वं पूरन चंद्र पंत मरणोपरांत, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा राकेश देवली, पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ श्याम दत्त नौटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार पंकज गैरोला, निरीक्षक पुलिस मुख्यालय गिरिवर सिंह रावत, सेवानिवृत मुख्य आरक्षी 46 वी वाहिनी पीएसी अमीर चंद्र को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।