आरोपी बिस्कुट का लालच देकर कमरे में ले गया था
रुद्रपुर। पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी पर बच्ची को बिस्कुट का लालच देकर कमरे में ले गया था। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर वहां के लोग जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया था और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा था कि उसकी पांच वर्षीय पुत्री कालोनी में अन्य बच्चों के साथ पार्क में खेल रही थी। एएसपी ने बताया कि आरोपी राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी फ्रैंड्स कालोनी पुत्री को बिस्कुट देकर कमरे में ले गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंच पुत्री को छुड़ाया। एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। टीम में कोतवाल एमएस दसौनी,एसएसआई अशोक कुमार,एसएसआई दीपक कौशिक, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी विजय सिंह, महिला दरोगा नेहा राणा, महिला कांस्टेबल अनिशा आदि शामिल थे।
दिनांक 03-09-2024 को वादी ने तहरीरी सूचना दी की उनकी 5 वर्षीय नाबालिग पुत्री मोहल्ले के बच्चो के साथ कालोनी के पार्क मे खेलने गयी थी। समय करीब 05.00 बजे सांयकाल राहुल पुत्र ओम प्रकाश ढींगरा निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी रुद्रपुर मेरी नें मेरी पुत्री को बिस्कुट दिया और वह उसे अपने कमरे में ले गये, कमरा बन्द करके उन्होने अपने कपडे उतारकर मेरी पुत्री का हाथ पकडा तो वह चिखने व रोने लगी तो, आस-पास के लोगों के आ जाने पर उसने मेरी पुत्र को छोड दिया और कहा कि बाहर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। उक्त तहरीर पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा FIR NO-442/2024 U/S 65(2)/62/127 (2) BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट बनाम राहुल पुत्र ओम प्रकाश ढींगरा निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी रुद्रपुर पंजिकृत किया गया. तथा तफ्तीश म0उ0नि0 नेहा राणा को सुपुर्द की गयी जिनके द्वार उक्त अभियुक्त को पकड़कर पूछताछ हेतु थाने लाया गया, तो अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए माफी मागंने लगा, जिस पर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
👉राहुल पुत्र ओम प्रकाश ढींगरा निवासी फ्रैन्ड्स कालोनी रुद्रपुर.