लापता किशोर की मां का रो-रो कर बुरा हाल, सीबीआई की जांच की मांग की
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी से 2 जुलाई से लापता हुए किशोर की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों समेत कालोनी के लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। इस दौरान लापता किशोर की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने जिला प्रशासन, एसएसपी से हमजा बेग की बरामदगी में मदद करने की गुहार लगाई। आरोप है कि पुलिस किशोर की तलाश में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सोमवार को लापता हमजा बेग के परिजनों के साथ ही कालोनी के लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गेट पर धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि 2 जुलाई से लापता हमजा बेग का कोई सुराग नहीं लगा है। धरने पर बैठे लोग हमजा बेग की बरामदगी की मांग की। पुलिस इसमें ठीक से काम नहीं कर रही। अगर पुलिस ठीक से काम करती तो 2 जुलाई से अब तक बच्चा हमजा बैग को बरामद कर लिया जाता। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के अधिकारियों ने पहले उनको आश्वासन दिया था जल्द ही बच्चे को बरामद किया जाएगा। एसओजी सहित उच्च स्तरीय टीम लगाई जाएगी। लेकिन अब तक टीम को नहीं लगाया गया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। धरना एक दिवसीय है। धरने पर बैठी हमजा बेग की शबनम का रो-रो कर बुरा हाल है। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा,फैजल खान, मोहम्मद रजा,फरीद अहमद मंसूरी,कलीम अहमद, दानिश, अतीक,राजा समेत अन्य कई मौजूद रहे।
