विधायक रुद्रपुर, जिला जज,जिलाधिकारी, एसएसपी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
रुद्रपुर। सोमवार रात को पुलिस लाइन रुद्रपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों धूम मचाई। विभिन्न स्कूलों के बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दे कार्यक्रम में समा बांध दिया। खचाखच भरा पंडाल तालियों की आवाज़ से गूंज उठा।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचे जिला जज,विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह समेत अन्य अतिथियों का एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा एसपी क्राइम चंदशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, आईपीएस अधिकारी सीओ निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ सितारगंज बीएस चौहान समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में विभिन्न थानों की ओर झांकियां सजाई गई। इनमें कई झांकियां आकर्षक का केंद्र रही। रात 12 बजे श्री कृष्ण का जन्म बड़े धूमधाम व आतिशबाजी के साथ मनाया गया। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। उधर पुलिस लाईन रुद्रपुर स्थित मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पूजा अर्चना की गई।



