रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में पड़ोसियो से विवाद के बाद घर में लाठी डंडोंं से लैस हाेकर घुस गर्भवती सहित वृद्धा पर हमला कर दिया। हमलें में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर छह के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक थाना पुलभट्टा के बंगाली कालोनी वार्ड 17 सिरौली कलां निवासी राम आसरे पुत्र कृष्ण कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उसकी बहन धारा का पड़ोस में रहने वाली महिला आरती से 29 जून की रात 9:30 बजे बहस हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी सलोनी उसकी बहन धारा से मामले की जानकारी ले ही रही थी। आरोप है कि आरती का पति चंद्रपाल उसके घर के दरवाजे पर आकर सलोनी को गाली देने लगा। शोर सुन कर जब उसने बाहर आकर चंद्रपाल से पूछा तो चंद्रपाल ने उस पर हमला कर दिया। तहरीर में चंद्रपाल के साथ उसकी मां चमेली, पत्नी आरती, भाई जगदीश, कृष्णा उर्फ पुन्नी, राजकुमार उर्फ बुद्धा भी लाठी डंडों से लैस उसके साथ थे। उन सबने मिल कर लाठी डंडे से उसको बेरहमी के साथ पीटा।उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर उसे बचाने आई तो उन्होंने उसे भी नहीं बक्शा और उसके साथ भी मारपीट कर उसके पेट में लात मार गिरा दिया। पत्थर पर गिरने से उसको काफी चोट आई।सलोनी को उठा कर घर के अंदर ले जाकर किसी तरह बचाया। उन्होंने धारदार हथियार से दरवाजे पर हमला कर तोड़ने का भी प्रयास किया। उसने दरवाजा नहीं खोला। किसी तरह उसने अपनी पत्नी को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया। पुलिस ने चंद्रपाल,आरती,चमेली, रमेश,कृष्णा उर्फ पुन्नी,राजकुमार उर्फ बुद्धा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।