रुद्रपुर। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों पर लिप्त होने की पुष्टि होने के बाद रुद्रपुर पुलिस ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत बंटी कोली पुत्र महावीर कोली निवासी कटोरी मंदिर के पास रुद्रपुर निवासी को 6 माह के लिए जनपद ऊधमसिहनगर की सीमा से बाहर किया गया। चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि बंटी कोली के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। इस अवधि के दौरान जनपद में देखा गया तो जिला बदर के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।