टीम ने थाना केलाखेड़ा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दबोचे तस्कर
रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में सीओ बाजपुर के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स ने चैकिंग के दौरान चन्दन नगर तिराहा रुद्रपुर काशीपुर हाइवे मसीत पुलिया के पास एक बाईक पर सवार दो संदिग्धों को रोका और दोनों की चैकिंग की गई। बाईक चला रहे व्यक्ति प्रेम सिंह पुत्र बालकिशन निवासी रामजीवनपुर थाना गदरपुर के कब्जे से 15 इंजेक्शन और एक की पैड मोबाईल फोन एव बाईक के पीछे बैठे व्यक्ति मोहम्मद रजा पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी वार्ड 24 मौहल्ला काशीपुर थाना स्वार जिला रामपुर यूपी हाल क्लीनिक मोतीपूर, थाना गदरपुर के कब्जे से 210 प्रतिबंधित इंजेक्शन,एंड्रॉयड मोबाईल फोन बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्करों के खिलाफ केलाखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस तस्करों का आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। पुलिस ने बाईक सीज कर दी गई। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।