रुद्रपुर। देर शाम को नगर निगम क्षेत्र के भूरारानी में फोजी मटकोटा रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में लपेट निकलने लगी और देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग के बिकराल रूप देख आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। आवागमन भी रूक गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

