चैकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर,मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए। जनपद में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एएनटीएफ टीम किच्छा हाईवे पर चैकिंग कर रही। तभी टीम ने एक बाईक सवार को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना नाम तस्लीम पुत्र नवाब निवासी दूधियानगर थाना रुद्रपुर बताया। मोबाइल फोन,170 रूपए भी बरामद किए। पुलिस ने तस्कर के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह अकरम निवासी छिनकी तथा बहेडी निवासी इकराम व रिहान से लाकर रुद्रपुर में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों में बेचने की बात कबूल की।