पुलिस का जनपद में ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ अभियान
शराब का सेवन करने के दौरान वाहन चलाते मिले चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,8 हिरासत में
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर पुलिस, सीपीयू और यातायात पुलिस का जनपद में ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर चलाएं गए अभियान के तहत पुलिस ने शराब का सेवन करने के दौरान वाहन चलाते मिले चालकों कार्रवाई करते हुए 8 चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनके खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात जिला मुख्यालय पर कोतवाली रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुलिस, सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से शराब के सेवन करने पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न जगहों पर को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए 8 चालकों को हिरासत में लिया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर जनपद में ड्रंकन ड्राइव के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस के साथ साथ यातायात पुलिस और सीपीयू संयुक्त रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाते मिलने पर चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान चला कर संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। शराब के सेवन करने के दौरान वाहन चलाने पर दुर्घटनाएं हो रही है। पुलिस ने वाहनों को रोक कर चालकों को एल्कोमीटर लगा कर चैक किया। इस अभियान में सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या,एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई सीपीयू सतपाल पटवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त—-
1.रमेश चंद्र पुत्र पुरुषोत्तम पांडे
निवासी गैस गोदाम रोड हल्द्वानी नैनीताल, रोहित पुत्र दिनेश निवासी ग्राम सहसवान थाना जिला बदायूं यूपी,संजय कुमार पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम बनकोटडी थाना बिलनी जिला झुंझुनू राजस्थान,अनिकेत पुत्र भोला निवासी संजयनगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप यूएस नगर।