रुद्रपुर। सोमवार को जनता इंटर कॉलेज में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षाफल की घोषणा एक उत्सव के रूप में की गयी। जिसमें विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ सतीश कुमार ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा परीणाम की घोषणा की। उन्होंने सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। बालक वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुमित कक्षा 7 बी के छात्र ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में नन्दनी 8 जी की छात्रा ने 93.55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग (6,7,8) में 7 बी के सुमित,8 बी के राज मजूमदार ने तथा 8 जी से नन्दनी, सब जूनियर वर्ग (9,10) में 10 बी से अर्पित गंगवार,9 बी से अनुज कुमार एवं निशा 9 जी ने तथा सीनियर वर्ग (11,12) में 12 बी के यश चौहान,12ए के मयंक और श्रीयशी पांडेय 12जी अपने वर्गों में शीर्ष स्थान पर रहे। छात्र-छात्रओं को मेडल देकर सम्मनित किया। इसके अलावा कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रों को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा ही एक मात्र उपाय होता है क्योंकि सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता। शिखर पर पहुँचने के लिए निरन्तर प्रयास करना होता है और निरन्तर प्रयास का परिणाम ही अच्छे भविष्य की ओर ले जाता है। इस दौरान संजय आर्य, महेन्द्र कुमार,अर्जुन सिंह,भुवन चन्द्र डूंगराकोटी, मनोज सिंह, मनोज जौहरी, पंकज, अमित कपूर,रचना नेगी,विजय त्रिवेदी,अनिल गंगवार,विरेन्द्र जोशी,उत्तम अधिकारी,देवेन्द्र रावत,सुरेश गुप्ता,हेम पन्त, गोविन्द, यतेन्द्र, चम्पा, रेनू समेत अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे।