27 लाख से अधिक की बताई जा रही बरामद नशीली सामग्री
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को जनपद में मादक,नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह, एसपी क्राइम, सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज अलखेदवा कट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर चैकिंग की। पूछताछ में प्रदीप सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम बडाबौसेना थाना बिलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मे 83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। पकडे गये व्यक्ति से बरामद अवैध स्मैक के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अवैध स्मैक अर्जुन निवासी मिलक जिला रामपुर से लाकर यहा बेचने की बात कबूल की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। अभियुक्त प्रदीप व वांछित अभियुक्त अर्जुन के विरूद्ध थाना अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकडे गये अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक करते हुए कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उधर खटीमा पुलिस ने एक नशे का सौदागर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम में सीओ विभव सैनी बाजपुर,थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिह चौहान,चौकी प्रभारी महतोष पवन जोशी,गोरख नाथ,कैलाश मनराल, कुन्दन सिह आदि शामिल रहे।