करीब एक किलो अफीम बरामद,बरेली से खरीद कर लेकर आया था
रुद्रपुर। पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस के मुताबिक एसआई चंदन सिंह बिष्ट,कृष्णा प्रसाद क्षेत्र में वांछित,संदिग्धों चैकिंग कर रहे। टीम ब्लाक रोड़ तिराहे पर पहुंची। वहां पर एएनटीएफ यूनिट के हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डे,हरीश गोस्वामी,दिनेश चन्द्र पहुंचे। इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति बिना हेलमेट के ब्लाक रोड में आने जाने वाले रोड पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी बाईक के हैंडल में टगे ह
थैले के मामले में पूछताछ की। बाईक सवार घबरा गया। थैले को खोल कर देखा तो उसमें पन्नी रखी थी। चैक करने पर अफीम होना पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेम शंकर पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड 23 रम्पुरा थाना रूद्रपुर बताया। अफीम के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि वह अफीम गांव का ही निवासी राजीव से खरीद कर लाने की बात बताई। बरामद अफीम का बजन करीब एक किलो। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने यह भी बताया कि वहां से खरीद कर यहां बेचता है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। बाईक सीज कर मोबाइल को सील कर दिया।