घर से स्कूल जाने के लिए निकला था अंकित
पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर,शरीर पर चोट के निशान मिले,शव पोस्टमार्टम को भेजा
रुद्रपुर। घर से स्कूल जाने के लिए निकला छात्र की लाश सिडकुल क्षेत्र आनंदपुर मोड़ खाली मैदान में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस महकमें भी हड़कंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले तक पहुंचने में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से खकोमा, पोस्ट किशनी थाना बरखेड़ा पीलीभीत यूपी निवासी देवदत्त गंगवार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। वह पत्नी आरती देवी और दो पुत्रों के साथ ट्रांजिट कैंप राजा कालोनी में किराए में रहता है। उसका बड़ा पुत्र 15 वर्षीय अंकित गंगवार गुरुकुल स्कूल ट्रांजिट कैंप में कक्षा सात का छात्र था। मंगलवार सुबह सात बजे देवदत्त गंगवार पुत्र अंकित गंगवार को स्कूल छोड़ने गया। जिसके बाद वह डयूटी चला गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान अंकित घर गया और अपना बैग रख दिया। साथ ही सुबह साढ़े आठ बजे पड़ोस में ही रहने वाले अपने फुफेरे बड़े भाई अभिषेक से डा.भीमराव आंबेडकर जयंती पर स्कूल में आयोजित रैली में जाने की बात कहते हुए वापस स्कूल चला गया। साढ़े नौ बजे अभिषेक के पास काल आई कि उसका फुफेरा भाई अंकित की लाश सिडकुल क्षेत्र में आनंदपुर रोड स्थित खाली मैदान में पड़ा है। इसका पता चलते ही उन्होंने अंकित की खोजबीन की लेकिन वह स्कूल में नहीं मिला। जिसके बाद स्वजन उसे खोजते हुए आंनदपुर रोड स्थित खाली मैदान में पहुंचे। जहां उन्हें अंकित की लाश मिली। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा, सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया अंकित की हत्या उसके ही शर्ट से गला दबाकर की गई है। इससे पहले उसकी पिटाई की गई है, जिससे उसके शरीर चोट के निशान भी है। पुलिस स्कूल से लेकर घटना स्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारणों का पता चलेगा।
