किच्छा। डंपर के नीचे आये स्कूटी सवार दो की मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक शनिवार दरऊ चौक पर डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटी सवार महिला व पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुरुष डंपर के टायर के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया। मृत महिला के पास से उमा बिष्ट पत्नी मोहन सिंह बिष्ट नंबर दो शांतिपुरी का आधार कार्ड मिलने के साथ पुलिस ने स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मिले नंबर से मोबाइल नम्बर लेकर परिजनों को सूचना दी है। परिवार के लोग सीएचसी किच्छा पहुंच स्कूटी सवार मृतकों की शिनाख्त मोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. किशन सिंह बिष्ट व उमा बिष्ट पत्नी मोहन सिंह बिष्ट निवासी शांतिपुरी नंबर तीन थाना पंतनगर के रूप में हुई। उधर किच्छा विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना को जानकारी ली। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर ली है। इधर एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
