मानव तस्करी अनैतिक व्यापार के रोकथाम को संयुक्त रूप से बॉर्डर चैकिंग अभियान चलाया
रुद्रपुर। जनपद के थाना झनकईयां क्षेत्र और नारायणपुर में एएचटीयू टीम ने सीमा सशस्त्र बल के साथ आपसी सामंजस्य सांझा कर एक गोष्ठी आयोजित की। संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। पिछले दिनों जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने एसएसबी के साथ एक गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी के बाद संयुक्त रूप से बॉर्डर चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बॉर्डर पर आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका आधार कार्ड चेक किया। इसके साथ ही टीम को महिलाओं के साथ आने जाने वाले नाबालिक बच्चों से भी पूछताछ की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उनसे मानव तस्करी के बारे में आवश्यक जानकारी दी। किन-किन माध्यम से मानव तस्करी हो सकती है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज ने बताया कि बाल तस्करी व महिला तस्करी किन कार्यों को अंजाम देने हेतु की जाती है। उन्होंने बताया कि काला पुल झनकईयां क्षेत्र व नारायणपुर की एसएसबी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी अनैतिक व्यापार आदि के संबंध में जानकारियां जुटाई । बॉर्डर चैकिंग के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति महिलाओं और नाबालिक बच्चों के साथ बॉर्डर पार करता मिलता है तो एंटी ह्यूमन सेल को सूचित करने के लिए बताएं। उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर क्राइम 1930 नंबर आदि पर सूचना देने को बताया। इस दौरान यूनिट प्रभारी के अलावा महिला कांस्टेबल ममता मेहरा आदि मौजूद रहे।