
आईजी के आदेश के बाद पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ
रुद्रपुर। सोमवार को पुलिस लाइन में आइजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के आदेश के बाद फारेंसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि फारेंसिक प्रशिक्षण से वैज्ञानिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अपराधियों को वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर सजा भी दिलाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि फारेंसिक जांच क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को आधुनिक अपराधों की पहचान और सुलझाने के लिए आवश्यक उन्नत फारेंसिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से लैस करना है। बाद में प्रशिक्षण में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक अधिकारी हेमंत होलकर, कुमारी सोनी और निरीक्षक पुनीता बलोदी ने अपराध स्थल प्रबंधन, उन्नत फिंगर प्रिंट, ट्रेस साक्ष्य, फारेंसिक फोटोग्राफी,डीएनए साक्ष्य संग्रह के साथ ही गोलीबारी से संबंधित साक्ष्य और दस्तावेज की प्रमाणिकता की जांच की प्रारंभिक जानकारी दी। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
