जनपद में संचालित स्पा सेंटरो पर की छापेमारी, अनियमितताएं मिलने की कार्रवाई, एक सेंटर बंद कराया और एक पर चालान की कार्रवाई
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भारत नेपाल बार्डर पर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी के साथ चैकिंग की। इसके साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जनपद में संचालित स्पा सेंटरों पर भी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों पर अनियमितताएं मिली। इस पर एक स्पा सेंटर को बंद कराया गया। जबकि एक पर चालान की कार्रवाई की गई। गुरुवार को प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य टीम के साथ बनबसा पहुंची। उन्होंने एसएसबी से समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए बोर्डर मीटिंग कर बार्डर पर चैकिंग की। चैकिंग के दौरान बार्डर से आने वालों से पूछताछ भी की। उधर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने
रुद्रपुर क्षेत्र में होटल और स्पा सेंटरों पर भी छापेमारी की। इस दौरान टीम को स्पा सेंटरों पर अनियमितताएं मिलीं। यूनिट प्रभारी ने बताया कि एक स्पा सेंटर के विरुद्ध धारा 52(3) 83 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जबकि एक सेंटर को बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटरों के मालिकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाने ,प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने, मसाज सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन करने व सेंटरो का पंजीकरण कराने को कहा। रजिस्टर में आने – जाने वाले ग्राहको का नाम पता का भी विवरण अंकित करें। उन्होंने भविष्य में अनियमितताएं मिलने पर मैनेजर व मालिकों कार्रवाई की चेतावनी दी। टीम में एएसआई नितिन सिंघल, ममता समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।