पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने फोन हेक कर एक व्यक्ति के खाते से दो बार में 1-96 लाख रूपये निकाल लिए गये। इस मामलेमें रिपोर्ट दर्ज कराई गई सुरेश कुमार पाल पुत्र रामनाथ पाल हाल निवासी मुखर्जी नगर जगतपुरा वार्ड 5, ट्रांजिट कैंप मूल निवासी राम लला रोड़, काकादेव, जिला कानपुर नगर ने पुलिस को बताया कि उसका फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक करके उसके अकाउंट से 15 नवम्बर 2024 की रात्रि 98,000 रूपये ट्रांजक्शन कर लिए गये। जिसका उसके पास मैसेज भी आया, परंतु मुझे इस बारे में पता नही चला। जिसके बाद 17 नवम्बर 2024 को सुबह उसके अकाउंट से पुनः 98,000 हजार कट गये। उसने इस मामले में जानकारी की तब पता चला कि फोन हैक कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।