गल्ला मंडी से प्रारम्भ हुआ रोड शो गांधी पार्क पहुंचा
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सेवा सुशासन व विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यहां गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पहुंचने से सीएम धामी ने गल्ला मंडी से रोड शो किया। रोड शो मुख्य बाजार,भगत सिंह चौक, महाराजा रणजीत सिंह चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। रोड शो के दौरान सूरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। रोड शो के दौरान स्वयं एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी चल ररहे। यहां पर सीएम धामी का यहां पर देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, भाजपा नेता गुन्नू चौधरी, तरुण दत्ता समेत अन्य व्यापारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सीएम धामी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक शिव अरोरा आदि मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था।
