रुद्रपुर। सहकारिता चुनाव के दौरान कांग्रेस एजेंट सरवर यार खान को उठाने के विरोध में कांग्रेस ने कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक रोष व्यक्त किया। कांग्रेस ने कोतवाल को न हटाने पर पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन का भी एलान किया। गुरुवार को
विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने कोतवाल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतवाल को हटाने को एसएसपी से मांग की। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि कोतवाल को नही हटाया गया तो वह 1 मार्च को सीओ किच्छा कार्यालय पर उसके बाद 6 मार्च को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। विधायक बेहड़ ने कहा कि उसके बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई तो वह पुलिस मुख्यालय देहरादून में प्रदर्शन के साथ सीएम आवास पर प्रदर्शन करेंगे। किच्छा विधानसभा को टारगेट बना कर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस की प्रयोगशाला नही बनने दिया जाएगा। जितना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाएगा कांग्रेस की आगे जीत उतनी सुनिश्चित होती जाएगी। विधायक बेहड़ का आरोप है कि किच्छा कोतवाली भ्रष्टाचार का अड्डा बनती जा रही है। जल्द ही वह किच्छा कोतवाली का सच जनता के सामने लाएंगे। इस दौरान तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।