रुद्रपुर- उधम सिंह नगर जनपद में नेशनल हाईवे पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के कार्यालय में ढोल नागाड़ो के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा नेशनल हाईवे के निर्माण काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए और जहां भी काम निर्माणधीन है वहां पर डायवर्सन करते हुए लाइट को लगाई जाए, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं कल भी तीन युवाओं की मौत नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसों में हुई है। आज उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द हाईवे को ठीक किया जाए और हादसे न हो इसके लिए प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा इसके बाद भी अगर हाईवे के अधिकारी नहीं जागे और अब अगर नेशनल हाईवे पर हादसे में मौत होती है तो मृतक के शव को नेशनल हाईवे के अधिकारियों के कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया जाएगा।

