रुद्रपुर। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस पर पचास रुपए और पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो रुपए वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया। इस दौरान संगठन के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि पहले से ही महंगाई से जनता त्रस्त है और केंद्र सरकार ने घरेलू गैस पर पचास रुपए वृद्धि करके मोदी सरकार ने आम जनता की जेब पर डाका डालने वाला काम किया है।गरीब जनता के मासिक बजट को बिगाड़ने का काम करेगा। पेट्रोल डीजल में भी वृद्धि का फैसला तब लिया गया है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। भाजपा की मोदी सरकार के लिए आम जनता का हित कोई मायने नहीं रखता।वरिष्ठ नेता ज्ञानी सुरेन सिंह ने कहा कि खाद बीज बिजली दरों के बढ़े दामों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर और डीजल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी किसानों के लिए नई परेशानी बनेगी। अनिता अन्ना ने भी केंद्र सरकार की नीतियों को जनता विरोधी बताया।उन्होंने केंद्र सरकार से घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई कीमत को वापस लेने की मांग की। इस दौरान ललित मटियाली, आइसा नेता धीरज कुमार, ज्ञानी सुरेन सिंह, अनिता अन्ना, गीता पासवान, पुष्पा देवी, पूनम, जगजीत कौर, दर्शन सिंह, चंद्रप्रभा, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, नीलम देवी, नरेश कुमार, रंजनआदि मौजूद रहे।