घर के पास चक्कर लगा रहे युवक को टोका तो उसने रिश्तेदार से मारपीट की, फिर घर में घुसकर किया परिजनों पर हमला, जन्म दिन की चल रही थी पार्टी
रुद्रपुर। घर के पास बार बार चक्कर लगा रहा युवक को टोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। युवक ने अपने साथियों के साथ पहले रिश्तेदार को पीटा, फिर घर में घुस महिलाओं से अभद्रता की। बाद में पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौकी रम्पुरा क्षेत्र दूधिया नगर निवासी राम स्वरूप पुत्र नत्थू लाल ने पुलिस को बताया कि 5 सितंबर 24 को घर पर जन्मदिन का कार्यक्रम था। घर पर टेंट लगा था और मेहमान आये हुये थे। रात करीब 11 बजे दूधियानगर का प्रियांशु व राजा घर के बाहर बिना मतलब चक्कर लगा रहे थे। जब उसे मेरे घर आए रिश्तेदार दीपांशु ने टोका तो वह लोग दीपाशु से भिड़ गये। बताया कि किसी तरह मामले को शांत कर उन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया। घर के सभी लोग खाना खाक सो गये और महिलायें घर में डांस कर रही थी। इसी बीच करीब 2.30 बजे प्रियांशु व राजा अपने कुछ लोगों को लेकर घर घुस आये और विवाद करने लगे। परिवार के लोगों ने उन्हें समझाकर दोबारा घर को भेज दिया। रात 3 बजे घर पर पत्थर, ईटें चलने की आवाज सुनाई दी। वह घर से बाहर आकर देखा तो प्रियांशु, राजा तथा उसके 1-2 अन्य साथी घर पर ईट फैक रहे थे। गंदी गंदी गालियां दे रहे थे । शोर शराबा मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। तभी वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि परिवार भयभीत है। कोतवाल एमएस दसौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।