
सुबह सुबह हुई प्रशासन की कार्रवाई, पर्याप्त मात्रा मौजूद रहा पुलिस फोर्स
अवैध कब्जे के दृष्टि से यहां के खादिमों को 15 दिन पूर्व नोटिस देकर भूमि निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई
रुद्रपुर। जनपद के काशीपुर में कुंडेश्वरी क्षेत्र में सरकारी सीलिंग की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई 5 अवैध मजारों पर प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स भी भारी मात्रा में तैनात रहा। उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर बनाई गई अवैध मजारों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने अभियान शुरू किया हुआ है, अब तक 537 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। इसी अभियान के तहत गुरुवार काशीपुर क्षेत्र कुंडेश्वरी में तड़के सुबह की गई प्रशासन की कार्रवाई में इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया। काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई शुरू की गई। काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आम बाग की सीलिंग की भूमि पर 5 धार्मिक संरचनाएं बनी हुई थी, अवैध कब्जे के दृष्टि से यहां के खादिमों को 15 दिन पूर्व नोटिस देकर भूमि निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इन संरचनाओं को हटा दिया गया यहां किसी प्रकार के अवशेष नहीं मिले।