रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर जबरन रिजाइन लिखवाने, मारपीट करने और हिटलर शाही का आरोप लगा गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को कंपनी के श्रमिकों ने कंपनी पर तमाम आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। श्रमिकों का उनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई। उनसे कंपनी परिषद से जबरदस्ती रिजाइन लेकर बाहर निकाले गए हैं। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर हिटलरशाही का रवैया अपनाने का आरोप लगाया। श्रमिकों का कहना था कि कंपनी में श्रमिकों का लगातार शोषण किया जा रहा है। इस दौरान जितेंद्र कुमार,हरविंदर, ललित, विनोद,सुनील, जगदीश, रमाशंकर,सुनीता,पार्वती, लक्ष्मी, जयंती,कुसुम लता समेत सैकड़ों श्रमिक मौजूद रहे। इधर कंपनी प्रबंधन से इस मामले की जानकारी चाही तो उसने संपर्क नहीं हो सका।