सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहुंची चोरों तक, जेवरात,नगदी समेत अन्य सामान बरामद
रुद्रपुर। यूरोप डबिंग आयरलैंड गई महिला के घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। दो मार्च को आवास विकास निवासी त्रिलोचन कौर पत्नी स्व.भाजनिक सिंह यूरोप डबिंग आयरलैंड में रहने वाली पुत्री साहिबा सिंह के घर गई थी। 15 मार्च को चोरों ने उनके घर का मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। साथ ही जांच अधिकारी आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की।पुलिस को संदिग्धों से कई जानकारियां मिली। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी कोतवाल महेश कांडपाल ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि चोर मोदी मैदान के पास है। वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहे है। सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र, एसआइ विजय कुमार, एएसआइ चंद्र प्रकाश बवाड़ी,एएसआई रमेश चंदोला, जितेंद्र कुमार, होमगार्ड कर्मी वेगराज के साथ मोदी मैदान पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को दोनों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में अपना नाम ग्राम सुगरवाल सोल्टा कैलाली अंचल सेती नेपाल निवासी जगत शाही पुत्र वीर बहादुर शाही और बजांग तलकोट सेती नेपाल निवासी राजकुमार पुत्र रामबहादुर बताया। पुलिस ने उनके पास से एक डीवीआर के साथ ही हजारों की नकदी और दो जोड़े कान के झुमके, एक अंगुठी, एक लाकेट, चार घड़ियां समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने आवास विकास के साथ ही नवंबर 2024 में भी फुलसुंगी से भी चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने चोरों ने अधिकतर जेवरात नेपाल में बेच दिए है।