गोकशी,हत्या,वसूली जैसे जघन्य दर्जनों मुकदमों में नामजद कुरैशी को पुलिस द्वारा पूछताछ को हिरासत में लेने का मामला
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जारी प्रेस बयान में कहा कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ के धरने ने कांग्रेस के दोहरे चरित्र को पूरी तरह से जनता के सामने ला दिया है।
पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए गोकशी, हत्या व वसूली जैसे जघन्य दर्जनों मुकदमों के पेशेवर अपराधी परवेज कुरैशी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शुक्ला ने कांग्रेस की नीतियों और उनके नेताओं के आचरण पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “यह कितना विडंबनापूर्ण है कि एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के विधायक तिलक राज बेहड़ सदन में ऊधमसिंहनगर की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाते हैं, और दूसरी तरफ उनके अपने पुत्र सौरभ बेहड़ अपराधियों के समर्थन में धरने पर बैठ जाते हैं। यह कांग्रेस के नैतिकता और सिद्धांतों के दावों को पूरी तरह से खोखला साबित करता है। इस घटना ने कांग्रेस की असलियत को उजागर किया है, जो जनता के सामने एक चेहरा पेश करती है और पर्दे के पीछे कुछ और करती है। यह दोहरा चरित्र केवल राजनीतिक लाभ के लिए अपनाया गया है, जबकि जनता को इस दोहरे मानक का शिकार बनना पड़ रहा है।