रुद्रपुर। पुलिस ने निजी अस्पताल के आइवीएफ हेल्पलाइन नंबर पर अश्लील फोटो भेजने वाले को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक
सिविल लाइंस स्थित फुटेला अस्पताल के आइवीएफ हेल्पलाइन नंबर पर एक अक्टूबर की रात को अज्ञात नंबर से अश्लील फोटो भेजे गए थे। साथ ही काल की गई थी। जब एक काल को ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक ने उठाया तो उनसे अश्लील बात करने लगा। इस पर विरोध किया तो काल करने वाले ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने लगा था। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिया था। पता चला कि मोबाइल रामनगर नैनीताल निवासी जय लाल का है। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल उसके बेटे विवेकानंद चौधरी के पास है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने विवेकानंद को हिरासत में लेकर रुद्रपुर ले आई। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उससे मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।