रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं। दोनों के कब्जे से चुराए सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी बरामद की है। सोमवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने गदरपुर थाने में खुलासा करते हुए बताया कि 8 अगस्त 24 को वेद प्रकाश अरोडा पुत्र लेखराज कक्कड निवासी वार्ड 6 आवास विकास गदरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 अगस्त 24 को वह अपने परिवार सहित किसी कार्य से बाहर गये थे। चोरों ने घर का ताला तोडकर घर मे रखे लाखों रूपये कैश और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। एसपी काशीपुर ने बताया कि गदरपुर पुलिस से साथ ही काशीपुर एसओजी टीम को खुलासे में लगाया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास एवं संदिग्धों के आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 600 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस 18 अगस्त को सकैनियां मोड अब्दुल्ला नगर के पास बाईक पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने बाईक पर दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों ने बोबी पुत्र भौंराज सिंह निवासी शाबाद रोड सरिया मिल मौह्ल्ला बाजार थाना बिलारी जिला मुरादाबाद,विजय सिंह पुत्र रामकुंवर निवासी ग्राम धनुपुरा तुर्कखेडा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद यूपी बताया। उन्होंने बताया कि बोबी तथा विजय सिह से 2,47,000/, 2,45,000/- कुल 4,92,000/- रूपये तथा एक पासबुक व एक आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस की सख्ती के बाद बरामद रूपये तथा सामान 5 अगस्त की रात आवास विकास गदरपुर से चोरी का बताया। पुलिस ने दोनो की निशादेही पर घटना में चोरी गये आभूषण भी बरामद किए। एसपी काशीपुर ने बताया कि दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। एसपी काशीपुर ने बताया कि बाबी का अपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है।
बोबी का आपराधिक इतिहास —
1. FIR NO 605/2016 U/S 452/307 IPC, थाना बिलारी
2. FIR NO 291/2016 U/S 147/323/325/504 IPC, थाना बिलारी
3.FIR NO 164/2019 U/S 364/376/354 IPC व ¾ पोक्सो एक्ट थाना बिलारी यूपी।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिह चौहान,एसआई बसन्त प्रसाद,एसआई मुकेश मिश्रा,प्रकाश चन्द्र, प्रभारी एसओजी काशीपुर,हेड कांस्टेबल विनय कुमार,एसओजी काशीपुर, मोहन बोरा, कुलदीप, प्रदीप कुमार बलवन्त सिंह,दर्शन सिंह, थाना गदरपुर,रवि पासवान, तकनीकी सहायक गदरपुर आदि शामिल रहे।